इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने मौजूदा बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन


इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने मौजूदा बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में समरसेट की ओर से बैंटन पहले भी धमाल मचा चुके हैं और अब बीबीएल में ब्रिसबेन हीट के लिए वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन चाहते हैं कि बैंटन को आईपीएल डील छोड़ देनी चाहिए, जिससे वो काउंटी चैंपियनशिप में खेल सकें और इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर सकें।


वॉन ने टेलिग्राफ स्पोर्ट में अपने कॉलम में लिखा, 'अगर मैं चार्ज में होता तो मैं बैंटन को इस सप्ताह कॉल करता और कहता कि वो अपनी आईपीएल डील को छोड़ दें और कुछ सप्ताह काउंटी सीजन में समरसेट के लिए खेलें क्योंकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नंबर-6 के बल्लेबाज की जरूरत है। मैं बैंटन को काफी बल्लेबाजी करते हुए देख चुका हूं और मैं जानता हूं कि वो आने वाले समय के सुपरस्टार हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें करियर के इस पड़ाव में आईपीएल में खेलना चाहिए या नहीं, जहां उन्हें ज्यादा खेलने के मौका मिलता है या नहीं।'